2015 में लगातार विदेश दौरों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2016 में विदेश नीति की जगह देश पर ज्यादा फोकस करेंगे। पीएमओ के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस साल पीएम ज्यादा वक्त देश में बिताएंगे। पिछले 19 महीनों में नरेंद्र मोदी 33 देशों की यात्रा कर चुकर चुके हैं। 2015 में मोदी ने 26 देशों का दौरा किया। इस दौरान 65 दिन देश से बाहर रहे। साल के अंत में पाकिस्तान की सरप्राइज विजिट पर लाहौर गए। 2004 के बाद किसी भारतीय पीएम की यह पहली पाकिस्तान यात्रा थी। हालांकि, यह राजकीय दौरा नहीं था। जानकारी के मुताबिक 2016 में पीएम मोदी अमेरिका, वेनेजुएला, चीन का दौर कर सकते हैं। आगे पढ़ें, 1 जनवरी 2016 से बंद हो गई पार्लियमेंट कैंटीन को मिलने वाली सब्सिडी 1 जनवरी 2016 यानि आज से सांसदों को संसद की कैंटीन में खाने के लिए तीन गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। खबर है कि कैंटीन में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पार्लियामेंट की कैंटीन में मिलने वाले खाने के रेट में बदलाव करने को मंजूरी दी है। अब समय-समय पर कीमतों को बदला जाएगा। पार्लियामेंट की कैंटीन को करीब 16 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी, जो अब खत्म हो जाएगी। आगे पढ़ें, साल के पहले दिन हिंदुस्तानी बने पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी पाकिस्तान सिंगर अदनान सामी 1 जनवरी 2016 को भारत के नागरिक बन गए। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रदान की। इसके बाद अदनान ने टि्वटर पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने इसे अपना नया जन्म करार दिया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को थैंक्स भी कहा। रिजीजू से सर्टिफिकेट लेने के बाद सामी ने अपना मशहूर गाना, 'तेरी ऊंची शान है मौला, मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' गाया। आगे पढ़ें, 01 जनवरी 2016 से लागू हुआ ऑड-ईवन 01 जनवरी 2016 से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो गया। पहले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार पूल करके घर से निकले। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और परिवहन मंत्री गोपाल राय भी थे। पहले दिन सिविल-डिफेंस वॉलंटियर्स ने लोगों को गुलाब का फूल देकर ऑड-ईवन अपनाने की अपील की। केजरीवाल ने पहले दिन को बेहद सफल करार दिया है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि इसकी असली परीक्षा तब होगी, जब ऑफिस और स्कूल एक साथ खुलेंगे। 1 जनवरी को स्कूल और ऑफिस बंद थे। आगे पढ़ें, ऑड-ईवन के पहले दिन किसका कटा सबसे पहला चालान दिल्ली में 1 जनवरी को ऑड-ईवन लागू होने के 33 मिनट बाद ही आईटीओ चौराहे पर नियम का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति का पुलिस ने चालान किया। इस व्यक्ति का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया। आगे पढ़ें, बीजेपी एमपी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर के खराब रहा साल पहला दिन, ईवन नंबर की गाड़ी में पकड़े गए बीजेपी एमपी और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ईवन नंबर की गाड़ी में सफर करते पकड़े गए। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत स्पष्टीकरण दिया कि सांसदों को ऑड-ईवन से छूट नहीं है। यह तस्वीर खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने हैंडल पर ट्वीट की है आगे पढ़ें, अरविंद केजरीवाल साल के पहले दिन कैसेट पहुंचे दफ्तर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ऑड-ईवन के पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय के साथ कार पूल करके ऑफिस गए। केजरीवाल के पास ऑड नंबर की कार है। शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि ऑड-ईवन का दिल्ली के लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है। दिल्ली वाले पूरे देश को नई राह दिखाएंगे। फोटो-एएनआई/टि्वटर आगे पढ़ें, कपिल मिश्रा कैसे पहुंचे दिल्ली सचिवालय दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा नए साल के पहले दिन बाइक से दफ्तर गए। फोटो-एएनआई/टि्वटर आगे पढ़ें, 1 जनवरी 2016 से खत्म हो गई सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वालों की सब्सिडी 10 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले लोगों को मिलने वाली एलपीजी सब्सिडी 01 जनवरी 2016 से खत्म हो गई है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने बीते शनिवार को दी थी, जिसे साल के पहले ही दिन से लागू कर दिया गया। आगे पढ़ें, श्रीनगर में मचा बवाल, लहराए गए पाकिस्तानी झंडे और हाफिज सईद के पोस्टर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को साल के पहले ही दिन उस वक्त तनाव फैल गया जब प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारे लगाए और आतंकी सरगना हाफिज सईद के पोस्टरों को लहराया। सेना की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किशोर और बच्चे भी शामिल थे। विलेज डिफेंस कमेटी के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और ISIS के झंडे भी लहराए गए। प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पत्थरबाजी भी की। आगे पढ़ें, 01 जनवरी 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारे में हाईकोर्ट ने दिया यह अहम फैसला जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने राज्य में सरकारी भवनों और संविधानिक पदों पर बैठे लोगों के वाहनों पर अलग झंडा लहराने के बारे में दिए गए आदेश पर 01 जनवरी 2016 को रोक दी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव फारुख खान ने सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देते हुए जस्टिस ताशी रबस्तान और जस्टिस बंसी लाल भट्ट की बेंच के सामने याचिका दायर की थी। जस्टिस हसनैन मसूदी की सिंगल बेंच ने सरकार के उस परिपत्र को सही ठहराया था, जिसमें सभी संवैधानिक अधिकारियों को अपने सरकारी भवनों एवं वाहनों पर राज्य का झंडा लगाने को कहा गया था। आगे पढ़ें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह अहम फैसला, जो नए साल के पहले दिन से लागू हो गया -
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक जनवरी से लॉकर लेने और बैंक अकाउंट मेंटनेंस का खर्च बढ़ जाएगा। इसके अलावा, टू वीलर, कार और होम लोन महंगा होगा। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा चुकानी होगी।
