-
भारत के मोस्ट वॉन्टेड और मुंबई हमले का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर का बुधवार को साउथ मुंबई की नागपाड़ा रसूल मस्जिद में निकाह हुआ। शाम को मुबंई के पंच सितारा होटल में रिसेप्शन किया गया। अलीशाह दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटा है। (Photo- Indian Express/Prashant Nadkar)
-
भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह का निकाह शहर के एक बिजनेसमैन की बेटी से मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। मुंबई पुलिस की इस आयोजन पर कड़ी नजर थी। (Photo- Indian Express/Prashant Nadkar)
-
मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया वाले इकट्ठा थे। शादी के रस्में करीब 11 बजे शुरू हुई। फक्शन करीब एक से डेढ घंटे तक चला और इसमें करीब 100 लोग शामिल हुए। पुलिस को आशंका थी कि इस शादी में कई माफिया शामिल हो सकते हैं। (Photo- Indian Express/Prashant Nadkar)
-
निहाक के बाद मुंबई के फाइव स्टार होटल में शाम को परिवार वालों ने रिसेप्शन रखा था। और कहा जा रहा था कि दाऊद इब्राहिम इस रिसेप्शन में स्काइप पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ेगा। (Photo- Indian Express/Prashant Nadkar)
-
दाऊद इब्राहिम के भांजे के निकाह में ऑयल माफिया मोहम्मद अली भी शामिल हुआ। हैरानी की बात रही कि डॉन का छोटा भाई और दूल्हे का मामा इकबाल कासकर निकाह और रिसेप्शन दोनों से दूर रहा। (Photo- Indian Express/Prashant Nadkar)