-
बॉक्सिंग के महान खिलाड़ी और नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले ‘दि ग्रेटेस्ट’ के नाम से मशहूर मुहम्मद अली को शुक्रवार (10 जून) को उनके गृह नगर लुईविले की सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने गुलाब के फूलों की बारिश कर उन्हें आखिरी विदाई दी। आखिरी विदाई के कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों, स्टार एथलीट्स से लेकर देशों के राष्ट्राध्यक्ष तक पहुंचे। अली की अंतिम यात्रा में हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वाजनेगर, विल स्मिथ के अलावा डेविड बेकहम, हामिद करजई, बिल क्लिंटन जैसी हस्तियां पहुंचीं। (ALL PHOTOS: AP/REUTERS)
-
पार्किंसंस बीमारी से काफी लंबी लड़ाई के बाद 74 साल के अली ने पिछले हफ्ते आखिरी सांसें ली थीं। तीन बार हेवीवेट विश्व चैंपियन के विजेता रह चुके अली के लिए एक विशाल अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
-
एक निजी कार्यक्रम और सार्वजनिक स्मृति सभा के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक अमेरिका के केंटकी प्रांत के इस शहर में अली की अंतिम यात्रा धीमी गति से बढ़ती रही। इस शहर की आबादी 600,000 लाख है।
-
अली के मुरीद इस मौके पर तस्वीरें ले रहे थे, हंस-मुस्कुरा रहे थे और अली के नाम के नारे लगा रहे थे। लोगों ने अली का पार्थिव शरीर लेकर बढ़ रही गाड़ी पर लाल गुलाब के फूल बरसाए।
-
अली के ताबूत को उठाने वालों में पूर्व हैविवेट चैंपियन माइक टाइसन, माइक मूरर और लेनॉक्स लेविस, एक्टर विल स्मिथ जैसी हस्तियां शामिल थीं।
-
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एरडोगॉन भी पहुंचे। हालांकि, उन्हें कार्यक्रम में वक्त की कमी का हवाला देते हुए बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसके अलावा, अली के कार्यक्रम के आयोजकर्ताओं ने उन्हें काबा से लाए एक विशेष कपड़े को उनके ताबूत पर रखने से मना कर दिया। तुर्की के प्रेसिडेंट कथित तौर पर इससे नाराज होकर जल्दी वापस लौट गए।

अली के कार्यक्रम में करीब 15000 लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम केंटुकी के लुईसविले में आयोजित हुआ था। -
विल स्मिथ ने 2001 में बनी फिल्म 'अली' में काम किया था।
-
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।
-
मोहम्मद अली की बेटी रशीदा अली वॉल्श कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं।
-
बिल क्लिंंटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
-
कार्यक्रम में हॉलीवुड एक्टर और राजनेता अर्नाल्ड श्वाजनेगर भी पहुंचे।
-
पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम।
-
मायक टाइसन।