-

90 कोे दशक की मशहूर आदाकार रवीना टंडन को बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म मोहरा के तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने के सुपरहिट होने के बाद रवीना को ये नाम मिला था। रवीना ने अपने दौर के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, फिर चाहे वो सलमान हों आमिर हों या फिर अमिताभ बच्चन। हालांकि रवीना ने अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में शाहरुख के साथ बस एक फिल्म की। रवीना को आज तक इस बात का मालाल है।
-
रवीना टंडन ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं।
-
रवीना ने कहा कि उनकी फिल्म जमाना दीवाना 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के अलावा भी उन्होंने शाहरुख के साथ तीन फिल्में की थीं लेकिन वो कभी रिलीज ना हो सकीं।
-
बकौल रवीना शाहरुख के साथ उन दिनों फिल्में तो मिलीं लेकिन एक के सिवा कोई रिलीज ना हो पाई।
-
रवीना ने बताया कि शाहरुख को लेकर उनका लक इतना खराब है कि फिल्म Darr जूही से पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन वो हां ना कर सकीं।
-
इतना ही नहीं शाहरुख कू फिल्म दिल से में छइयां छइयां गाना भी पहले रवीना टंडन को ही मिला था लेकिन फिर उन्होंने मना कर दिया था।
-
उसी छइयां-छइयां ने मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था।
-
अब फिल्मों में इतने दिन बिता देने बाद रवीना टंडन की शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा एक बार फिर से जागी है। शाहरुख के साथ उन्हें फिल्म ऑफर होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा फिलहाल रवीना छोटे पर्दे के कुछ रियालिटी शो में बतौर जज नजर आ रही है।