-
आमिर की फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें आमिर, महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
-
फातिमा सना शेख 1997 में आई कमल हासन की फिल्म चाची- 420 की छोटी सी बच्ची भारती रतन हैं। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (Image Source: Indian Express)
-
फातिमा गीता फोगट के किरदार में है। सना ने चाची- 420 में कमल और तब्बू की बेटी का रोल निभाया था। इसके अलवा जूही चावला की फिल्म वन 2 का 4, बिट्टू बॉस और आकाश वाणी में भी वो नजर आई थीं। (Image Source: Indian Express)
-
सान्या मल्होत्रा दिल्ली की लड़की हैं। दंगल उनकी पहली फिल्म है। आमिर के साथ सान्या टाटा स्काई के एड में नजर आ चुकी हैं और एक ट्रेंड बैले डांसर हैं। (Image Source: Indian Express)
-
आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए लड़कियों ने की सख्त ट्रेनिंग