-
एक मशहूर महिला एथलीट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, इस एथलीट महिला ने एक घंटे में करीब 300 किलोमीटर की रफ्तार से साइकिल चलाई। जी हां, उन्होंने एक घंटे में 294 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से साइकिल चलाई। इतनी तेज रफ्तार में साइकिल चलाने वाली महिला का नाम है डेनिस मूलर कोर्नेक। डेनिस ने डच साइकिलिस्ट फ्रेड रोमपेलबर्ग का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि फ्रेड रोमपेलबर्ग ने 267 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलायी थी, जो कि एक बोइंग विमान 757 की टेक ऑफ स्पीड के बराबर है। (All Photos- Denise Mueller Korenek Facebook)
-
डेनिस ने सबसे तेज साइकिल चलाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
-
उन्होंने यह रिकॉर्ड अमेरिका के ऊटाह प्रांत के मशहूर बोनविले साल्ट फ्लैट के मैदानों में बनाया है।
-
डेनिस कोई आम साइकिल इस्तेमाल नहीं करती। उनके पास 7 फीट लंबी, कार्बन फाइबर फ्रेम से लैस, 17 इंच के मोटरसाइकिल टायर वाली साइकिल है।
-
डेनिस की साइकिल में आम रेसिंग बाइक से पांच गुना ज्यादा बड़ा है डुअल ड्राइवट्रेन है, यह साइकिल इतनी स्पीड पर भी बेहतर काम कर सकी। एक पावरफुल इंजन से यह साइकिल बंधी हुई थी और बड़ी ही सावधानी से डेनिस मूलर इतनी स्पीड पर भी साइकिल के पैडल मार रहीं थी।
-
डेनिस 13 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब, 2 विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पोजिशन हैं।
-
माउंटेन बाइक रेसिंग में भी अपना दबदबा बना चुकी हैं डेनिस।
294 किलोमीटर प्रतिघंटा की राइड डेनिस के लिए बेहद ही रोमांचक थी। डेनिस ने डच साइकिलिस्ट फ्रेड रोमपेलबर्ग का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि फ्रेड रोमपेलबर्ग ने 267 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलायी थी, जो कि एक बोइंग विमान 757 की टेक ऑफ स्पीड के बराबर है।