-
ICWAI CMA Final Result: जून 2016 में आयोजित किए गए इंस्टिट्यूट आॅफ कॉस्ट अकाउंटैंट्स आॅफ इंडिया (ICAI) सीमए इंटरमीडिएट फाइनल रिजल्ट्स की घोषणा कर दी गई है। अभ्यर्थी इन्स्टिट्यूट आॅफ कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटैंट आॅफ इंडिया (ICWAI)की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
-
ICWAI CMA Final Result: आईसीडबल्यूएआई की वेबसाइट पर परिणाम की जानकारी हासिल करने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा | सबसे पहले आईसीडबल्यूएआई की आधिकारिक वेबसाइट examicai.in या examicmai.org पर लॉगइन करें
-
ICWAI CMA Final Result: अब वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे परीक्षा परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें .लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने चयनित अभ्यर्थियों की सुची खुलकर सामने आएगी, आप अपना रोल नंबर इंटर करके अपने रिजल्ट की जानकारी पा सकते हैं और उसे सेव कर सकते हैं।
-
ICWAI CMA Final Result: यदि आप सिर्फ अपना परीक्षा परिणााम देखना चाहते हैं तो “Check your result” पर क्लिक करें इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर इंटर करने का आॅप्शन आएगा, अपाना रोल नंबल इंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा
-
ICWAI CMA Final Result: इन्स्टिट्यूट आॅफ कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटैंट आॅफ इंडिया (भारतीय लागत लेखाकार संस्थान ) भारत की प्रमुख लेखांकन संस्था है जो लागत लेखा के व्यवसाय को आगे बढाने, नियंत्रित करने एवं विकसित करने का कार्य करती है। भारतीय संसद के अधिनियम के अंतर्गत स्थापित 'दि इंस्टीटय़ूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' हर साल इस परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा का मकसद देश को योग्य कॉस्ट अकाउंटैंट्स और चार्टर्ड अकाउंटैंट्स उपलब्ध कराना है। यह देश में आयोजित होने वाली कुछ प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल देश भर से करोड़ो परिक्षार्थी भाग लेते हैं और 20 प्रतिशत के आसपास को ही इसमें सफलता मिल पाती है।
-
ICWAI CMA Final Result: आईसीडबल्यूएआई ने अपनी वेबसाइट पर इस साल नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभ्यर्थी 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन करने पर विलंब शुल्क देना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितबंर, 2016 है।