-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सितंबर-2016 परीक्षा की ओएमआर शीट और आंसर-की जारी कर दी है। अब बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी घोषित करने की तैयारी में है। बोर्ड सीटेट की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करवाएगा और अगले महीने में इस परिणाम घोषित कर सकता है।
-
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नवंबर के दूसरे हफ्ते में इस परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए जा सकते हैं। सीबीएसई की ओर से 18 सितंबर, 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
-
वहीं उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और 19 अक्टूबर तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2। पहला पेपर उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
-
सीटीईटी केन्द्रीय सरकार के विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व तिब्बती स्कूलों आदि) तथा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्विप समूह, लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों के लिए लागू होगा।
-
आपको बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को सौंप रखी है। टीईटी किसी भी व्यक्ति के लिए टीचर के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यूनतम योग्यता है। हालांकि सीटीईटी क्वालिफाई करना किसी भी व्यक्ति को भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नहीं देता क्योंकि यह नियुक्ति के लिए केवल एक पात्रता मानदंड है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.ctet.nic.in जाकर CTET SEPT RESUlT 2016 से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नई विंडो खुलने पर मांगी गई सूचना भरकर अपने नतीजे देखने होंगे।