-

CBSE CTET Exam 2017 Date: CTET 2017 की परीक्षा इस साल 23 जुलाई को हो सकती है, यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से सामने आ रही हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा होनी बाकी है और तभी पुख्ता तौर पर पता लग सकेगा कि परीक्षा की ठीक तारीख क्या होगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा 2 जून को होने की उम्मीद है।
-
CBSE CTET Exam 2017 Date: वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 जून हो सकती है और उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 जुलाई 2017 तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि CTET परीक्षा हर साल लगभग-लगभग फरवरी और सितंबर महीने में दो बार कराई जाती है।
-
CBSE CTET Exam 2017 Date: वहीं उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं और डीटेल्स चेककर इसकी प्रोसिजर फॉलो कर सकते हैं। CTET परीक्षा कक्षा पहली से पांचवीं और कक्षा छठी से आठवीं की टीचिंग के लिए आयोजित कराई जाती हैं। इन्हें CBSE द्वारा आयोजित कराया जाता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म्स CBSE की वेबसाइट पर मिल सकते हैं।
-
CBSE CTET Exam 2017 Date: वहीं लगातार अपडेट्स हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें। वहीं इस साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर CBSE द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-
CBSE CTET Exam 2017 Date: क्राइटेरिया की बात करें तो प्राइमरी टीचिंग के लिए सीनियर सेकेंड्री में 50% मार्क्स और डिप्लोमा (एलिमेंट्री एजुकेशन) या चार साल के बैचलर्स (B. El. Ed) में पासिंग मार्क्स या फिर अपियरिंग होना जरूरी है।
-
CBSE CTET Exam 2017 Date: इसी तरह सेकेंड्री टीचिंग के क्राइटेरिया की बात करें तो ग्रेजुएशन, डिप्लोमा (एलिमेंट्री एजुकेशन) में पास्ड (50% मार्क्स) या अपियरिंग होना जरूरी है।