-

CBSE CTET Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट (CTET) 18 सितंबर 2016 को कराने जा रहा है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए एप्लाई कर चुके हैं और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने आज परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
-
CBSE CTET Admit Card: इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के टीचर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना होगा। सुबह की पारी में 9.30 और दोपहर में 2 बजे बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
-
CBSE CTET Admit Card: 18 सितंबर को होने वाली सीटेट परीक्षा दो पारियों में होंगी। पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए जो 1 से पांचवीं कक्षा तक के टीचर बनना चाहते हैं और दूसरा एग्जाम उनके लिए है जो 6 से आठवीं कक्षा तक के टीचर बनना चाहते हैं। पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगा।
-
CBSE CTET Admit Card: एग्जाम में मल्टिपल च्वॉइस वाले सवाल होंगे। सही जवाब का एक नंबर होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। अभ्यर्थी पंजीयन नंबर और जन्म तिथि के आधार पर वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में फोटो, हस्ताक्षर अथवा अन्य कोई त्रुटि होने पर अभ्यर्थी बोर्ड की सीटेट यूनिट में सपर्क कर सकेंगे।
-
CBSE CTET Admit Card: इस तरह करें डाउनलोड – बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। इसके बाद Download Admit Card CTET पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें व सब्मिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।