-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस में 9900 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित हो सकते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। इनके मुताबिक नतीजे जनवरी के अंत तक नतीजों की घोषित हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। नतीजों की घोषणा या उससे संबंधित कोई भी जानकारी सबसे पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें। वेबसाइट पर 7 दिसंबर 2017 के बाद कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस ने गत वर्ष 9900 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवार बैठे थे। सिपाही पदों के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार राज्य के अलग-अलग जिलों में नियुक्त किए जाएंगे। बता दें परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर 2017 को हुई थी।
-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: परीक्षा समाप्त हुए 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं। उम्मीदवारों को बेसब्री से रिजल्ट्स का इंतजार है। नतीजे जारी होने पर आप कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं? जानते हैं उसका पूरा प्रॉसेस। रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: रिजल्ट जारी होने पर होम पेज पर आपको रिजल्ट का नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें और फिर अपनी डीटेल्स भरकर, सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट से गुजरेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप फिजिकल टेस्ट की तैयारी में भी जुट जाएं।
-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: चलिए अब आपको बताते हैं फिजिकल टेस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) क्वॉलिफाई करना होगा। इसमें 1.6km की दौड़, गोला फेंक (शॉटपुट) और ऊंची कूद (हाई जम्प) प्रतियोग्यता होगी। फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानी PAT कुल 100 अंकों का होगा।
-
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: 1.6km की दौड़ 50 अंकों की होगी। वहीं 25-25 अंकों की गोला फेंक और हाई जम्प प्रतियोगिता होगी। 1.6km की दौड़ पूरी करने के लिए अधिकतम समय सीमा 6 मिनट है। वहीं जो उम्मीदवार इसे 5 मिनट में पूरा करेंगे उन्हें पूरे 50 अंक मिलेंगे।गोला फेंक राउंड में 16 पाउंड के गोले को न्यूनतम 16 फीट की दूरी तक फेंकना होगा। वहीं ऊंची कूद में न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट फीट होगी। 5 फीट से ज्यादा की छलांग पर उम्मीदवार को पूरे 25 अंक मिलेंगे।