CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस में 9,900 सिपाही पदों पर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषणा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नतीजे कब घोषित होंगे इस संबंध में अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि नतीजे जनवरी महीने में ही घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि जनवरी में रिजल्ट जारी होने की खबरों पर अधिकारियों की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: अधिकारियों ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि रिजल्ट संबंधित कोई भी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। खबर के अनुसार अधिकारियों ने उम्मीदवारों को सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in, नियमित रूप से ट्रैक करने की बात कही है। बता दें सिपाही पदों के लिए लिखित परीक्षा गत वर्ष 15 और 22 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षा हुए 3 महीने पूरे हो जाएंगे और अभी तक नतीजे जारी नहीं हुए है। उम्मीदवारों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: गौरतलब है कि 9,900 सिपाही पदों के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रिजल्ट्स जारी होने में देरी हो रही है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे संयम बनाए रखें और नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। इसके अलावा फिजिकल टेस्ट की तैयारी पर ध्यान दें। चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानी PAT की कसौटी से गुजरना पड़ेगा। फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानी PAT कुल 100 अंकों का होगा। इसमें 50 अंक की 1.6km की दौड़, 25 अंक का गोला फेंक और 25 अंक की हाई जम्प है। CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: बता दें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर 7 दिसंबर 2017 के बाद से अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। 07-12-2017 को बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में महिला कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद से अभी तक वेबसाइट पर कोई नई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: चलिए अब आपको बताते हैं कि रिजल्ट जारी होने पर कैसे रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपने रिजल्ट्स चेक करने के लिए आपको वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर लॉगइन करना होगा। होम पेज पर ही आपको रिजल्ट का नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें और फिर अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। -
CSBC, Bihar Police Constable Result 2017: आपका रिजल्ट खुल जाएगा। प्रिंटआउट निकाल लें। सिपाही पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन गत वर्ष जुलाई महीने में जारी किया गया था। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2017 से शुरू हुई थी और 30 अगस्त 2017 को समाप्त हो गई थी। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में हुआ। इसके अलावा 10 अक्टूबर 2017 को उन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिनकी एप्लीकेशन्स रद्द हो गई थीं।