-
जिम्बाब्वे में किस तरह के हालात हैं, पूरी दुनिया जानती है। गरीबी से जूझ रहे जिम्बाब्वे में जहां आम जनता दाने-दाने के लिए मोहताज है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीब जिम्बाब्वे में बेहद ही एशोआराम वाली जिंदगी जी रहे हैं। इन अमीरजादों की लिस्ट काफी लंबी है और उससे भी कहीं ज्यादा लंबी लिस्ट उनके पास मौजूद लग्जरी सामान, सुख-सुविधाओं की है। ये तस्वीर है मुगाबे के भतीजे, राजनेता और संपत्ति मुगल फिलिप चियांग्वा की बेटी वानेसा चिरोंगा की। वानेसा को जिम्बाब्वे की कार्दाशियन भी कहा जाता है। इनकी लाइफस्टाइल देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि ये किसी गरीब देश की नागरिक हैं। आपको बता दें कि फिलिप चियांग्वा की कुल संपत्ति 280 मिलियन डॉलर है। (फोटो सोर्स- सोशल/इंस्टाग्राम)
ये तस्वीर है फिलिप चियांग्वा की दूसरी बेटी और वानेसा की बहन मिशेल और उनकी सिल्वर प्लेटेड रोल्स रॉयस की। दोनों ही बहनों को 'जिम्बाब्वे की कार्दाशियन्स' कहा जाता है। ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के मुताबिक जिम्बाब्वे दुनिया के सबसे गरीब देशों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन वहीं कुछ ऐसे बिजनेसमैन और अमीरजादे भी हैं जिनकी लाइफस्टाइल देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि इस देश में पैसों की कोई कमी नहीं है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक) -
जिम्बाब्वे के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में सिडनी सीनियर का नाम भी शामिल है। सिडनी के बेटे सिडनी हिम्बारा जूनियर को सोशल मीडिया पर अपनी एशोआराम वाली जिंदगी का प्रदर्शन करना बेहद पसंद है। वे अधिकतर ही तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ये तस्वीर उनकी गोल्ड प्लेटेड गन की है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सिडनी जूनियर की गोल्ड रिवाल्वर बेहद ही खास है जो लिपस्टिक की गोलियां छोड़ती है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक)
-
मुगाबे के बेटे रॉबर्ट मुगाबे जूनियर कभी भी सोशल मीडिया पर अपने पैसों का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने सितंबर में रोल्स रॉयस खरीदी थी और वे उसे लेकर यूनिवर्सिटी भी गए थे। उसी दिन उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ये तस्वीर डाली थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक)
मुगाबे जूनियर के इंस्टाग्राम पर 23 हजार फॉलोअर्स हैं और वे प्राइवेट जेट से सफर करते हैं। इतना ही नहीं जिस जेट से मुगाबे जूनियर सफर करते हैं उसकी छत पर सोने की चादर चढ़ी हुई है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक) केवल जेट ही नहीं बल्कि मुगाबे जूनियर जूते भी सोने के पहनते हैं। उनके पास सोने की चेन लगे जूते हैं। इन जूतों की कीमत करीब 14,000 डॉलर है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक) -
ये तस्वीर मुगाबे के बेटे ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके हाथों में बेहद ही कीमती रोलेक्स की घड़ी आपको दिखाई देगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक)
-
मुगाबे जूनियर कितने पैसे खर्च करते हैं और किस तरह की एशोआराम वाली जिंदगी जीते हैं, ये उनके इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर पता चल जाता है। मुगाबे अपनी नाइटलाइफ भी काफी एन्जॉय करते हैं। वे अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ क्लब और पब की तस्वीरें डालते हैं (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/फेसबुक)
