-
देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई तरह के काम धंधे ठप्प पड़े हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी रुकी हुई है। शूटिंग बंद होने से उन कलाकारों पर ज्य़ादा बुरा असर पड़ रहा है जो फिल्मों में छोट-मोटे रोल करके पैसे कमाते थे। उन्हीं पैसों से अपना और परिवार का पेट पालते थे। फिल्मों में काम करने वाले ऐसे तमाम जूनियर आर्टिस्टों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे ही संकट से जूझ रहे हैं एक्टर सोलंकी दिवाकर (Solanki Diwakar)।
-
सोलंकी दिवाकर इन दिनों दिल्ली में हैं और पैसों की तंगी के कारण सड़क किनारे फल बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

सोलंकी दिवाकर के परिवार में पत्नी समेत दो बच्चे हैं। परिवार का पेट भरने के लिए उन्हें ये काम करना पड़ रहा है। -
सोलंकी दिवाकर हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में दिखे थे।
-
ड्रीम गर्ल के अलावा सोलंकी दिवाकर तितली और सोन चिरैया जैसी दूसरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
-
अब कोविड 19 के कारण जो हालात उत्पन्न हुए हैं उसके चलते एक एक्टर को सड़क पर यूं फल बेचते देख सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं।