-
अगर आप शानदार और लग्जरी स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Piaggio इंडिया आपकी यह मुराद पूरी करने वाली है। कंपनी जल्दी ही भारतीय बाजार में देश का सबसे महंगा स्कूटर लाने जा रही है। कंपनी भारत में अपनी 70 वीं सालगिरह के अवसर पर विशेष तौर पर तैयार किया गया Vespa 946 एम्पोरिओ अरमानी एडिशन स्कूटर पेश करेगी। (Photo: Vespa)
-
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग 25 अक्टूबर या उससे बाद में की जाएगी। Vespa 946 एम्पोरिओ अरमानी को देश का सबसे महंगा स्कूटर बताया जा रहा है। इसकी कीमत 9.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) होगी। (Photo: Vespa)
-
सिर्फ दाम ही नहीं, इसका लुक भी एकदम लग्जरी होगा। इसकी इतनी कीमत होने की वजह है कि इसके लिए कंपनी ने मशहूर प्रीमियम फैशन ब्रांड Emporio Armani के साथ करार किया है, जो इसे लग्जरी स्कूटर की कैटेगरी में लाता है। (Photo: Vespa)
-
Vespa 946 अरमानी एडिशन में 125cc की 4-स्ट्रोक मोनो सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 11.7hp पावर देता है। स्कूटर पर ग्रे और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाला अरमानी का ट्रेडमार्क बना होगा। इसकी सीट भी अरमानी एडिशन की है और भूरे लेदर से सिली हुई है। (Photo: Vespa)
-
वेस्पा 946 अरमानी एडिशन में एलईडी हैडलैंप्स और टेल लैंप्स होंगे। यह स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से युक्त होगा। बाइक की तरह ही फिसलने के बचने के लिए एंटी-स्लिप रेग्युलेटर के साथ डिस्क ब्रेक भी लगे होंगे। (Photo: Vespa)