-
दुनिया भर में कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अमेरिका ब्रिटेन जैसे विकसित देश भी आ चुके हैं। 30 मार्च तक पूरी दुनिया में इस संक्रमण से प्रभावित होने वालों की संख्या 7 लाख से ऊपर पहुंच गई है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस संक्रमण से निपटने के लिए यूके में लॉकडाउन किया गया है। यूके के लॉकडाउन में इंडियन एक्ट्रेस माहिका शर्मा भी कैद हैं।
-
FIR समेत कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माहिका शर्मा किसी काम से ब्रिटेन गई थीं और वहीं लॉकडाउन में फंस गई हैं।
-
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटबॉय से बात करते हुए माहिका ने बताया कि वह लंदन में हैं और उन्हें वहां बहुत अकेला महसूस हो रहा है। कैदी जैसा महसूस करते हुए माहिका ने कहा कि वहां उन्हें सलाद, फल औऱ जूस पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
-
लंदन के लॉकडाउन में फंसी माहिका का कहना है कि, 'मुझे डर लग रहा है। मैं अपने आप को हेल्दी रख रही हूं। वायरस के बारे में पढ़ रही हूं और हर जगह सुन रही हूं। मैं परेशान हो जाती हूं और सोचती हूं कि अब क्या होगा?'
-
भारत से दूर लंदन में क्वैरन्टाइन में रह रहीं माहिका ने यह भी कहा कि, 'भारत में रहते हुए अगर लॉकडाउन में भी रहो तो वहां कि हवा और वातावरण आपका ख्याल रखता है। लगता है कि हम अपनों के बीच में हैं। ये सबकुछ आपको शांत रहने में मदद करता है। लेकिन विदेश में फंस जाना बहुत बुरा अनुभव है।'
-
माहिका को ये डर भी सता रहा है कि जब वह अपने वतन लौटेंगी तो उनके साथ क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे वापस जाने के बारे में सोचकर अजीब भी लग रहा है। मैं वहां जाऊंगी तो लोग मेरे पास नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें लगेगा मुझमें वायरस है। मुझे सही में कुछ समझ नहीं आ रहा है, मुझे बस लग रहा है कि मैं बुरी तरह फंस गई हूं।'
-
माहिका ने अच्छे की कामना करते हुए यह भी कहा कि, 'मैं उम्मीद करती हूं कि समय बदलेगा और ये सब किसी बुरे सपने की तरह खत्म हो जाएगा।'