-
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैले संक्रमण का अभी तक कोई इलाज नहीं आ सका है। इससे बचाव को ही इसका इलाज बताया जा रहा है। ये साबित हो चुका है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) से ही कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। इसी कारण भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन कर दिया है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि अब तो जानवर भी सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझ गए हैं..इंसानों को भी इसका ठीक से पालन करना चाहिए। देखिए ऐसी ही कुछ वायरल तस्वीरें:
-
इस तस्वीर में कुछ मोर उचित दूरी बनाकर किसी खाली इमारत के बरामदे में बैठे हैं। यह तस्वीर सही है या फर्जी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया में यह काफी वायरल हो रही है।
-
तालाब में बने अलग-अलग खंभो पर बैठे इन पक्षियों की इस तस्वीर को भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सटीक उदाहरण देते हुए वायरल कर रहे हैं।
-
इस वायरल तस्वीर में भी पक्षियों के बीच उचित दूरी दिखाई दे रही है।
-
किसी मैदान में सो रहे इन कुत्तों की तस्वीर को भी सोशल डिस्टेंसिंग का नमूना बता शेयर किया जा रहा है।
-
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर निशान बनाए गए हैं ताकि लोग उन्हें फॉलो कर उचित दूरी बनाए रखें।
-
सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण बताकर वायरल की जा रही इन तस्वीरों की सत्यता की जनसत्ता.कॉम किसी भी हाल में पुष्टि नहीं करता है।
-
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ramayan-jamwant-rajshekhar-upadhyay-now-and-his-lockdown-period/1374246/ “>Ramayan के ‘जामवंत’ अब दिखते हैं ऐसे, यूपी के गांव में लाॉकडाउन में फंसे हुए हैं राजशेखर