-
कोरना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत पूरे विश्व में आतंक मचा रखा है। 14 अप्रैल तक दुनिया भर में 10 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 1 लाख से ज्यादा की मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है। कोरोना के कारण 300 से ज्यादा भारतीय अपनी जान गंवा चुके हैं। इस महामारी को देखते हुए कई फिल्मी सितारे जो डॉक्टरी या नर्सिंग की पढ़ाई किए हैं, वो लोगों की सेवा में उतर आए हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी सेलेब्स पर एक नजर:
-
मिसेज इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस और मॉडल अदिती गोवित्रिकर ने 1997 में मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। वह इन दिनों दोबारा से डॉक्टर वाले रोल में आ गई हैं। वह लोगों को ऑनलाइन मेडिकल हेल्प दे रही हैं।
-
फिल्म गब्बर में अक्षय कुमार के साथ दिख चुके एक्टर आशीष गोखले ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई की है। वह देश में कोरोना फैलने के शुरुआती दिनों से ही एक निजी अस्पताल में फुल टाइम डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
-
एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा दिल्ली ने सफदरजंग अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स किया था। उन्होंने बतौर नर्स काम भी किया है। कोरोना के माहौल को देखते हुए वह एक बार फिर से बतौर नर्स लोगों की सेवा कर रही हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-outbreak-bollywood-actress-shikha-malhotra-turned-nurse-to-serve-corona-positive-peoples/1363254/ “>संकट की इस घड़ी में मदद को आगे आईं ये एक्ट्रेस, नर्स बन कोरोना पीड़ितों की कर रहीं सेवा
-
हॉलीवुड सुपरस्टार औऱ फिल्म मेकर जॉर्ज मिलर भी अमेरिका में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई का उपयोग कर रहे हैं। वह ऑनलाइन लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रहे हैं।
-
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हैंगओवर में अपने अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाले एक्टर केन जियांग भी इन दिनों बतौर डॉक्टर लोगों की मदद को सामने आए हैं। वह एक्टर बनने से पहले कई सालों तक मेडिकल प्रैक्टिस कर चुके हैं।