-

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से वह अपने ही घर में क्वैरन्टाइन थे। 6 अप्रैल को उनकी हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। (AP/File)
-
इजरायल के स्वास्थ मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हैं। हाल ही में याकोव लित्जमैन और उनकी पत्नी में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। लित्जमैन इजराइली पीएम से अकसर संपर्क में रहते थे।(REUTERS/Amir Cohen)
-
ईरान की उपराष्ट्रपति Masoumeh Ebtekar 27 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद से उन्हें क्वैरन्टाइन में रखा गया है।(File)
-
ब्रिटेन के स्वास्थ सचिव मैट हैनकॉक भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ब्रिटिश पीएम के संक्रमित होने के 2 घंटे बाद आई जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया था।(Reuters/Alkis Konstantinidis)
-
ब्रिटेन की जूनियर स्वास्थ मंत्री नडाइन डॉरिस भी 10 मार्च से कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।(REUTERS/file)
-
ईरान के डेप्युटी स्वास्थ मंत्री इराज हरीची भी कोरोना संक्रमित हैं। वह 25 फरवरी से क्वैरन्टाइन में रखे गए हैं।(File)
-
फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्रैंक रिस्टर 9 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। (Reuters/File)
-
ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डुटन 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। (File) <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/corona-virus-covid-19-india-lockdown-bjp-mp-and-actor-ravi-kishan-offers-to-donate-his-5-year-salary-to-pm-relief-fund-to-fight-against-coronavirus/1371063/ “>‘पीएम मोदी चाहें तो ले लें पूरे 5 साल का वेतन’, कोरोना से जंग में रवि किशन की पेशकश