-

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने ऐसे मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं कि पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए ये फैसला किया गया था। इस लॉकडाउन के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे ही परेशानी भरे हालातों से गुजर रही हैं अपने जमाने की मशहूर अदाकारा नफीसा अली। (All Photos: Nafisa Ali FC Instagram)
-
नफीसा अली कैंसर की पेशेंट हैं। लॉकडाउन के कारण वह गोवा में फंसी हैं। अपना हाल बयां करते हुए नफीसा ने एक मीडिया हाउस को बताया कि वह इस समय राशन और दवाइयों के बिना मुश्किल से दिन काट रही हैं
नफीसा अलाी ने कहा- किराने की दुकानें पिछले कई दिनों से बंद हैं। मैं कैंसर की मरीज हूं। मुझे पूरा खाना चाहिए होता है लेकिन कुछ दिनों से सिर्फ सूखी चीजें ही खा रही हूं। मेरे पास न तो सब्जियां हैं और न ही फल। मैं इस समय मोर्जिम में हूं और यहां के लोग मुश्किल परिस्थिति से गुजर रहे हैं। सिर्फ पणजी में स्थिति ठीक है। -
नफीसा अली ने आगे कहा, 'मेरी सभी दवाएं खत्म हो रही हैं। कुरियर सेवाएं भी काम नहीं कर रही हैं, इसलिए एक जगह से दूसरी जगह भी नहीं भिजवा सकती। तो अब मेरे पास क्या विकल्प है? मैं इस समय कोई दवा नहीं ले रही हूं, जो मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।'
-
नफीसा अली साल 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी
-
बता दें कि नफीसा अली को साल 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। नफीसा ओवैरियन कैंसर से पीड़ित हैं।
-