-

Coronavirus Outbreak: कोरोना पूरी दुनिया में महामारी बनकर फैल चुका है। लाखों लोग इससे संक्रमित हुए हैं तो इस वायरस के कारण हजारों की संख्या में लोगों की जान भी जा चुकी है। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसने लगभग हर किसी का दिल जीत लिया है। देखिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो खूब वायरल हो रही हैं:
-
यह तस्वीर भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया की है। सुधीर कोरोना मरीजों के इलाज में दिन रात लगे हुए हैं। 5 दिनों तक लगातार अस्पताल में रहने के बाद वो थोड़े समय के लिए घर आए थे। घर आने पर उन्हें बाहर ही बैठकर पत्नी और बच्चों से मुलाकात की और चाय पी। बच्चों को अपने डॉक्टर पापा को देखने का सुख तो मिला पर वे उनसे गले तक नहीं मिल सके और ना ही उनके पास जा सके।
-
यह तस्वीर किसी महिला पुलिसकर्मी की है। तस्वीर में दिख रहा है कि हाथों में शादी वाले चूड़ों के साथ ही यह ड्य़ूटी पर तैनात हो चुकी हैं। बता दें कि पुलिसवाले इस मुश्किल समय में अपने फर्ज पर बखूबी डटे हुए हैं।
-
ये तस्वीर कराची, पाकिस्तान की है। इसमें एक मुस्लिम शख्स हनुमान मंदिर के अंदर सैनिटाइज करता दिख रहा है। तस्वीर में वह शख्स बिना चप्पलों के है। ये तस्वीर भी लोगों का दिल जीत रही है।
-
इस तस्वीर में सब्जियां बेचकर घर चलाने वाला एक शख्स दिख रहा है। वह सब्जियां बेच रहा है लेकिन गरीबों को मुफ्त में सब्जियां मुहैया करा रहा है।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/fight-against-corona-dinesh-lal-yadav-nirahua-to-ravi-kishan-and-akshra-singh-bhojpuri-stars-who-donated-lakhs-and-crores/1365501/ “>कोरोना: रवि किशन से निरहुआ तक, जानिए किस भोजपुरी स्टार ने किया कितने का दान
-
इस तस्वीर में एक राशन की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपनी दुकान के बाहर बैनर लगा रखा है जिसपर लिखा हुआ है कि गरीबों से राशन के पैसे नहीं लिये जाएंगे। ये तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है।