-
बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफस्टाइल हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। फैंस जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स के घर कैसे हैं। वो कैसी आलीशान जिंदगी जीते हैं। हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घर के अंदर की झलक दिखाई है। आइए देखते हैं अंदर से कैसे दिखते हैं इन स्टार्स के घर:
-
शाहरुख खान ने अपने घर से ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लोगों से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील करते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि ये शाहरुख खान के मन्नत के अंदर उनका निजी स्पेस है।
-
ये फोटो रितिक रौशन ने शेयर की थी। फोटो में रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान उनके घर के लिविंग रूम में बैठी दिख रही हैं। रितिक का लिविंग रूम बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।
-
अमिताभ बच्चन ने अपने घर के अंदर ही बने जिम से ये फोटो पोस्ट की थी।
-
कैटरीना कैफ ने फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह खाली समय में घर की साफ सफाई खुद कर रही हैं।
-
आलिया भट्ट अपने लिविंग रूम में लैपटॉप पर कुछ काम करते नजर आई थीं।
-
इस लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन भी अपने घर के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/see-the-inside-photos-of-deepika-chikhaliya-house-who-played-sita-in-ramayana/1361432/ “>देखिए अंदर से कैसा दिखता है ‘रामायण’ की सीता का घर, दीपिका ने बिजनेसमैन से की थी शादी