-

सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वालीं बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित पिछले महीने भर से इटली के एक कमरे में कैद हैं। दरअसल वह कोरोना वायरस के चलते हए लॉकडाउन के कारण वो इस हालात में हैं। श्वेता ने कहा है कि वह अपने घरवालों को बहुत मिस कर रही हैं। श्वेवेता किसी पति के पास इटली गई थीं। लेकिन वहां जिस तेजी से हालात बिगड़े उन्हें देखते हुए उन्होने घर से बाहर ना निकलने में ही समझदारी समझी। वह पिछले 1 महीने से इटली में अपने रूम से बाहर नहीं निकली हैं। श्वेता पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपना हाल बयां किया है।
-
श्वेता पंडित ने बताया है कि, 'कोरोना वायरस ने जहां सबसे ज्यादा जानें ली है, मैं उसी देश इटली में हूं। मैं पिछले एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं। जब तक यहां लॉकडाउन हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी।'
-
श्वेता पंडित ने भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन को सपोर्ट करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। ये वायरस काफी खतरनाक है। यहां 8 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं।
-
अपनी आपबीती सुनाते हुए श्वेता ने कहा- मैं जब सुबह उठती हूं तो मुझे एंबुलेंस की आवाज आती है। आवाज सुनते ही डर जाती हूं। ये मजाक नहीं है। मैं यहां घर के अंदर ठीक हूं। सुरक्षित हूं।
-
श्वेता ने कहा- अब कोरोना भारत में घर करना चाहता है। मैं इटली में पति के साथ हूं लेकिन पैरेंट्स, सिबलिंग्स की याद आती है। मैं खुद होली के दिन भारत वापस आने वाली थी। मैं चाहती तो फ्लाइट लेकर भारत आ जाती। लेकिन मैंने ये फैसला कोरोना से सतर्क रहते हुए लिया। मैं अपनी और दूसरों की सुरक्षा चाहती थी।
-
बता दें कि श्वेता पंडित ने हाल ही में म्युजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर मी टू के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
-
श्वेता ने शाहरुख के लिए तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं। फिल्म मोहब्बतें में श्वेता के गाए गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे।