-
Coronavirus in India: कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया आतंकित है। दुनिया के 70 से ज्यादा देश इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी इस जानलेवा वायरस ने पैर पसार लिए हैं। देश में अब तक इसने 76 लोगों को अपना शिकार बनाया है। कोरोना को देखते हुए भारत का नमस्ते ग्लोबल हो चला है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डोनल्ड ट्रंप से प्रिंस चार्ल्स तक जैसे दुनिया के ताकतवर लोग हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कर रहे हैं।
-
गुरुवार को व्हाइट हाउस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को नमस्ते करते दिखे।
-
कोरोना से बचने के लिए लंदन के शाही परिवार के लोग भी हाथ मिलाने से बच रहे हैं। प्रिंस चार्ल्स भी लोगों का अभिवादन नमस्ते से करते दिखे।
-
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों तक से कह दिया है कि एक दूसरे से मिलें तो भारत के लोगों की तरह नमस्ते करें। इससे कोरोना जैसे संक्रमण के संपर्क में आने से बचा जा सकता है।
-
कोरोना वायरस के खौफ के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी स्पेन के राजा और रानी का नमस्ते के साथ स्वागत किया।
-
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद इमैनुएल मैक्रों अन्य मौकों पर भी नमस्ते करते देखे जा चुके हैं।