-
कलर्स टीवी के मशहूर शो मेरी आशिकी तुमसे ही फेम स्मृति खन्ना जल्द मां बनने वाली हैं। स्मृति 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए स्मृति इमोशनल हो गई हैं। अपनी भावनाओं को स्मृति ने सोशल मीडिया में व्यक्त किया है।
-
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में चल रही स्मृति अपने आने वाले बच्चे के लिए नर्वस हैं।
-
स्मृति खन्ना ने कोरोना वायरस के माहौल को समझाते हुए अपने होने वाले बच्चे के लिए जो फीलिंग्स बयां की है वह काफी वायरल हो रही है।
-
स्मृति खन्ना ने लिखा – डियर बेबी, कुछ और दिन अंदर रह लो। इन दिनों दुनिया में अजीब माहौल है। मैं नहीं जानती कि आने वाले दिनों में क्या होगा पर मैं जानती हूं कि आप पहले से ही मजबूत होगे और आप इस दुनिया में आएंगे।
-
स्मृति ने आगे लिखा- आप ऐसी दुनिया में जन्म लेंगे जहां आपको नए तरीके से जीना सीखना होगा और ये कोई बुरी बात नहीं है। मैं जानती हूं कि आपने अपना हर दिन सेलिब्रेट किया। हर किक, रोल, मूवमेंट को पहचानती हूं और प्यार करती हूं उनसे।
-
सिर्फ अपने होने वाले बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस से उपजे इस खतरनाक माहौल में अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी स्मृति ने लिखा।
-
उनके लिए स्मृति ने लिखा- इस दुनिया की अन्य मांओं को लेकर भी सोचती हूं जो इस हालात में प्रेग्नेंट है, क्योंकि हमें पता है कि प्रेग्नेंसी पूरी तरह से एक अनिश्चितता वाली बात होती है, गुस्सा भी इसमें शामिल होता है। लेकिन याद रखें, हम लोग साथ हैं और हम इसे एक साथ कर सकते हैं।
-
(All Photos: Smriti Khanna Instagram)