-
Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक पूरे देश को लॉकडाउन पर रखा गया है। अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन इस लॉकडाउन के कारण अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से हजारों किलोमीटर दूर मुंबई वाले घर पर क्वारन्टाइन हैं। लगभग महीने भर के लॉकडाउन पीरियड में रवि किशन ने अपना लुक काफी चेंज कर लिया है। आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कैसे समय के साथ रवि किशन के लुक में चेंज आता गया:
-
यह तस्वीर 20 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन की है। इसमें रवि किशन अपने घर से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में शंख बजाते दिख रहे हैं।
-
अमूमन क्लीन शेव्ड रहने वाले रवि किशन ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है। तस्वीर 5 अप्रैल की है जब पीएम मोदी के आह्वाहन पर रात 9 बजे लोगों ने अपने घर पर दिये जलाए थे।
-
यह तस्वीर रवि किशन ने 11 अप्रेल को पोस्ट की थी। इसमें वह खुद को फिट रखने के लिए योग करते दिख रहे हैं।
-
14 अप्रैल को पोस्ट की गई इस तस्वीर में रवि किशन की दाढ़ी काफी बढ़ी हुई दिख रही है।
-
रवि किशन ने यह फोटो 20 अप्रैल को पोस्ट की थी। बढ़ी हुई दाढ़ी में रवि किशन काफी गंभीर लग रहे हैं। ज्यादातर रवि किशन की तस्वीरें हंसमुख अंदाज वाली ही सामने आती हैं। लेकिन इस फोटो में वह अपनी छवि के बिल्कुल विपरीत नजर आ रहे हैं।
-
22 तारीख को पोस्ट की गई इस फोटो में रवि किशन घर पर ही कसरत करते हुए दिख रहे हैं। 20 मार्च को जनता कर्फ्यू वाली फोटो से लेकर 22 मार्च तक की इस फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि रवि किशन के लुक में कितना अंतर आ चुका है।