-
Corona Virus Deaths: कोरोना महामारी ने देश में इतना भयानक रूप अख्तियार कर लिया है कि चारों ओर से हृदय विदारक खबरें और तस्वीरें आ रही हैं। लोग ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अस्पतालों और श्मशानों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। कुछ मंजर तो ऐसे भी दिखे कि किसी की भी आंखें छलक जाएं। देखें सिस्टम के आगे हारती जिंदगियों की कुछ तस्वीरें:
-
जौनपुर की यह तस्वीर सिस्टम के साथ समाज के छिपे चेहरे को भी उजागर करती है जहां एक बुजुर्ग की पत्नी का कोरोना से निधन हुआ तो अंतिम यात्रा के लिए कोई साथ नहीं आया। मजबूरन बुजुर्ग ने पत्नी की लाश साइकिल पर रखी और बढ़ गया श्मशान की ओर।
-
यह तस्वीर आगरा की है जहां इलाज के अभाव में एक महिला अपने पति को मुंह से सांस देने की कोशिश करती रही लेकिन अंत में वह अपने पति को बचा ना सकी।
-
बनारस से आई इस तस्वीर में अस्पताल में जगह ना मिलने के कारण कोरोना पीड़ित बेटे ने रिक्शे पर अपनी मां के पैरों तले अपनी जान गंवा दी।
-
गोरखपुर की है यह तस्वीर जहां अस्पताल में दाखिला ना मिलने के कारण एक युवक ने अपने पिता को खो दिया।
-
आजमगढ़ की इस तस्वीर में बेबस मां अपने बेटे की लाश पर बिलखते दिख रही है जिसकी समय पर इलाज ना मिलने के कारण मृत्यु हो गई।
-
बिहार की इस तस्वीर में भी एक लाचार मां अपने जवान बेटे की लाश के साथ विलाप करती दिख रही है।
-
बता दें कि पिछले दो से तीन हफ्तों में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
-
इनमें से बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जिन्हें समय से इलाज नहीं मिल पाया।
-
ऑक्सीजन से लेकर जरूरी दवाइयों के अभाव में लोग अस्पताल के बाहर दम तोड़ते दिख रहे हैं। (Photos: Social Media)
