
सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ट्रोल हो गए हैं और इस बार इसकी वजह बने हैं उन्हीं की पार्टी के प्रवक्ता रणदीप रणदीप सुरजेवाला। रणदीप सुरजेवाला के एक ट्वीट से न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें लेकर ट्विटर पर यह नया बवाल मच गया है। इन फोटोज में एक तरफ राहुल गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी हैं। सुरजेवाला ने इन फोटोज को पोस्ट कर राहुल गांधी के संस्कारों की तुलना नरेंद्र मोदी से की है और उनकी(राहुल) प्रशंसा की है। सुरजेवाला ने दावा किया है कि राहुल गांधी और पीएम मोदी के संस्कारों के बीच काफी अंतर है। उन्होंने ट्विट में लिखा," मोदीजी, संस्कारों का अंतर इन चित्रों से पता चलता है। एक बुज़र्गों से आशीर्वाद ले शुभ काम पर जाने वाला, और एक बुज़र्गों को तिरस्कृत कर ठण्डे बस्ते में लगाने वाला।" (Photo Source: Twitter) सुरजेवाला के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच घमासान मच गया है। आलोचना करते हुए कई लोगों ने राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें एकबुजुर्ग उनके(राहुल) पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के जवाब में पीएम मोदी के एक बुजुर्ग शख्स के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए फोटो शेयर की गई है। (Photo Source: Twitter) इसके अलावा कई अन्य फोटोज शेयर हो रही हैं। इन फोटोज में पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेते हुए और गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, ट्विटर पर और किस तरह से कांग्रेस और राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है, यह आप खुद ही देख लीजिए। (Photo Source: Twitter) -
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)
-
(Photo Source: Twitter)