-
Sonia Gandhi Office: कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी पिछले करीब 30 सालों से राजनीति में हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 10 सालों तक केंद्र की सत्ता संभाली है। पिछले लंबे समय से सोनिया गांधी का अवास 10 जनपथ चर्चा में रहा है। आइए देखें सोनिया गांधी के 10 जनपथ के अंदर वाले ऑफिस का नजारा:
-
सोनिया गांधी के सरकारी बंगले पर ही देश-विदेश के बड़े-बड़े नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचते हैं।
-
सोनिया गांधी के ऑफिस में किताबों का बड़ संग्रह नजर आता है। ऑफिस में जो सोपे रखे गए हैं उनका रंग हरा और हल्का भगवा है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-mil-indira-gandhi-when-rahul-gandhi-mother-and-congress-chairperson-mrs-rajiv-gandhi-revealed-about-entrance-in-politics/1737590/">मैं ऐसा ना करती तो कायर कहलाती – जब सास इंदिरा का नाम ले सोनिया गांधी ने बयां किये थे हालात</a> )
-
ऑफिस में एक तरफ दीवार पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर भी टंगी है।
-
सोनिया गांधी के ऑफिस में जो सेंटर टेबल रखा गया है उसपर शंख भी रखा रहता है।
-
किताबों की शेल्फ के ऊपर छोटे बड़े जहाज की कलाकृतियां रखी हुई हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-leader-sambit-patra-office-photos-see-inside-photos-of-pm-narendra-modi-close-aide-people-troll-him/1717958/">BJP के संबित पात्रा का ऑफिस: पेन स्टैंड में रखते हैं कंघी, उतनी ही किताबें जितनी कैमरे पर आए नजर</a> )
-
ऑफिस के अंदर किताबों के पास भगवान की मूर्तियां भी रखी हुई हैं।
-
सोनिया गांधी के ऑफिस में सोफे के अलावा बड़ी सी टेबल भी है। ऑफिस में इतनी जगह है कि बड़ी संख्या में लोगों के साथ मीटिंग की जा सकती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-bunglow-inside-photos-sonia-gandhi-photo-in-drawing-room-and-dimple-kapadia-potrait-in-bedroom/1733347/">बैठक में राजीव-सोनिया गांधी की तो बेडरूम में डिंपल कपाड़िया की फोटो, अंदर से ऐसा था राजेश खन्ना का बंगला</a> )
-
Photos: Indian Express, PTI And Social media
