-
ठग्स ऑफ हिंदुोस्तान के लुक को लेकर अमिताभ बच्चन पहले से ही सुर्खियों में और अब वह अपने एक अन्य लुक को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह टमाटर बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में वह घरों में अखबार डालने वाले हॉकर के रूप में भी नजर आ रहे हैं। फैंस को हैरान करने वाली जितनी अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें हैं उतना ही हैरान करने वाला इन पर लिखा कैप्शन भी है। जी हां, अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों पर कैप्शन में औकात की बात कही गई है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है। (All Photos-amitabh bachchan Facebook)
-
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल अकाउंट पर ये तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक साधारण इंसान के रूप में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा….आज टमाटर और अखबार दोनों को है बेचा है.. तराज़ू और साइकल का अंदाज दिनों के बाद देखा। अपनी औकात से बढ़कर कभी ना सोचना मेरे भाई, हर अवस्था कभी भी आ सकती है मेरे भाई।
जो भी हो अमिताभ इस साधारण लुक में भी कमाल दिख रहे हैं और अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं। बिग बी ने ये पोस्ट शेयर कर ऐसी तस्वीरों की वजह तो नहीं बताई। बताया जा रहा है कि अमिताभ का यह लुक किसी एड शूट का है। बताया जा रहा है कि अमिताभ का यह लुक किसी एड शूट का है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ डिटेल नहीं बताया। पूरा माजरा क्या है यह तो बिग बी ही जानते हैं। -
मंगलवार को अमिताभ की अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का दूसरा मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अमिताभ खुदाबख्श यानी ठगो के कमांडर के रूप में नजर आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में बिग बी को खुदाबख्श के रूप में बताया गया है। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। इन दिनों बिग बी काफी बिजी हैं। फिल्मों के अलावा वह 'कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 10’ की मेजबानी भी कर रहे हैं। अमिताभ आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म‘102 नॉट आउट’ में नजर आए थे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के अलावा वह ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं जो 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही हैं। इसके बाद वह ‘घूमकेतू’ और ‘गुमनाम’ में भी दिखाई देगें।
मंगलवार को ही अमिताभ ने गणेश भगवान की तस्वीरें शेयर कर लिखा…नतमस्तक हूँ मैं , चरणों में बप्पा.. दया दृष्टि बनी रहे , सबपर आपका।