-
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का सुपरहिट शो COMEDY NIGHTS WITH KAPIL के बंद होने का एलान हो चुका है।
-
वीडियो में नजर आता है कि जब दर्शक सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी से उनका सिग्नेचर सॉन्ग 'आए हैं इस बगिया में' गाने के लिए कहते हैं तो वे रोने लगते हैं। इस दौरान कपिल की पत्नी का किरदार निभाने वालीं सुमोना चक्रवर्ती, बुआ का रोल करने वालीं उपासना सिंह और पलक (किकू शारदा) के अलावा दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर बेहद इमोशनल दिखते हैं।
-
सुनील ग्रोवर ने ऑडियंस का शुक्रिया अदाकरते हुए कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर है और मैं नहीं जानता कि यह वक्त कभी वापस आएगा भी या नहीं।"
इस एपिसोड में फिल्मी दुनिया से मेहमान के तौर पर अक्षय कुमार आए हैं। अक्षय अपनी फिल्म एयरलिफ्ट का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं। अक्षय ने जब कपिल से पूछा कि अब शेर सुनने का मन होगा तो कैसे सुनोगे तो सिद्धू ने कहा कि वे एक बार जिसका हाथ पकड़ लेते हैं, उसका हाथ कभी नहीं छोड़ते। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कपिल ने कलर्स चैनल से नाराज होकर शो बंद करने का फैसला किया। वे उनके शो के नाम से मिलते जुलते एक अन्य कार्यक्रम के इसी चैनल पर शुरू होने से नाराज हैं। -
शो के बंद होने पर शाहरुख ने कहा, “वह प्रतिभावान व्यक्ति है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उम्मीद है वह जल्द ही कुछ और लाएंगे जिससे हम सबका मनोरंजन होगा।”
-
शो के बंद होने पर शाहरुख ने कहा, “वह प्रतिभावान व्यक्ति है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उम्मीद है वह जल्द ही कुछ और लाएंगे जिससे हम सबका मनोरंजन होगा।”
-
शो के बंद होने पर अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा, “मैं विश्वास नहीं कर सकता कि यह खत्म हो रहा है। मुझे लगता है कि कपिल बेहद प्रतिभाशाली हैं।''
-
शो के एक सीन में सिद्धू।
