
टीवी स्टार्स आमिर अली और संजीदा शेख हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। आमिर और संजीदा की छुट्टियां काफी मस्तीभरी रहीं। इसकी एक झलक हमें उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं इन तस्वीरों से मिल रही हैं। यह कपल टीवी शो पावर कपल में साथ दिखा था। फिलहाल संजीदा कलर्स पर आने वाले शो इश्क का रंग सफेद में काम कर रही हैं। -
गर्ल नेक्स्ट डोर इमेज वाली संजीद रियल लाइफ में किसी फैशन डीवा से कम नहीं हैं। उनकी तस्वीरों से उनके स्टाइल सेंस का साफ पता चलता है।
-
आमिर के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही संजीदा ने वहां से कई सारी वीडियो भी अपलोड की हैं।