-
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर फिर से कार्टून के जरिए निशाना साधा है। इस कार्टून में उन्होंने पीएम को दोहरा चरित्र वाला बताया है। कार्टून के साथ केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम मोदी का काम करने का ढंग'। हालांकि, इसके बाद लोगों ने केजरीवाल पर बने कार्टून भी पोस्ट किए। देखिए इस कार्टून वार में किसने क्या पोस्ट किया-
अरविंद केजरीवाल ने यह कार्टून पोस्ट किया था। इसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी यूएन में अंबेडकर और गांधीजी की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ मुस्लिम और दलित विरोधी दंगों को हवा दे रहे हैं। (फोटो-टि्वटर) -
कार्टून में दिखाया गया है कि केजरीवाल को चश्मा साफ करके भी पीएम मोदी ही दिखते हैं। (फोटो-टि्वटर)
-
दिखाया गया है कि केजरीवाल के फोन के कीबोर्ड में सिर्फ मोदी ही लिखा है।(फोटो-टि्वटर)
इसमें केजरीवाल का काम करने का ढ़ंग दिखाने की बात की गई है। (फोटो-टि्वटर) -
(फोटो-टि्वटर)
-
(फोटो-टि्वटर)
-
(फोटो-टि्वटर)
-
(फोटो-टि्वटर)
-
(फोटो-टि्वटर)