-
सिक्किम में ल्होनक झील में मंगलवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सड़क, बांध, पुल सभी को भारी नुकसान हुआ है। (PTI Photo)
-
इस बाढ़ के कारण घाटी में सेना के कुछ कैंप और गाड़ियां प्रभावित हुई हैं और 23 जवानों के लापता होने की खबर है। (PTI Photo)
-
खबरों के मुताबिक, देर रात करीब डेढ़ बजे बादल फटने से तीस्ता नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिसके बाद चुंगथांग बांध से पानी छोड़ दिया गया (PTI Photo)
-
पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में पानी का लेवल 15-20 फीट तक बढ़ गया। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सिंगतम के पास बारदांग में खड़ी सेना की गाड़ियां डूब गई। इन गाड़ियों में जवान भी मौजूद थे। (PTI Photo)
-
गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया कि सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है और 41 वाहन डुबे हुए हैं। (PTI Photo)
-
वहीं, बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला एनएच 10 का भी कुछ हिस्सा पूरी तरह से बाढ़ के पानी में बह गया है। (PTI Photo)
-
अधिकारियों के अनुसार, तीस्ता नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने से सिक्किम के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। (PTI Photo)
-
नदी के किनारे निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: नमक ना खाने की आदत बनी थी श्रीदेवी की मौत का कारण, जानिए और क्या हो सकते हैं इसके नुकसान)
