-

UP चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 4 मार्च को होना है और इस चरण में 49 सीटों पर मतदान होना है। प्रदेश की इन 49 सीटों से 635 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें 25 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और 126 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें छठे चरण के मतदान से जुड़े कई अहम तथ्य।
-
UP चुनाव 2017: इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.59 करोड़ रुपये है और 126 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 109 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-
UP चुनाव 2017: इस चरण के 635 उम्मीदवारों में से 38 फीसदी यानि 239 उम्मीदवारों के पास 10 लाख से कम रुपये की संपति है जबकि 25 फीसदी यानि 157 उम्मीदवारों के पास 10 लाख से 50 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं 150 उम्मीदवारों (24 फीसदी) के पास 50 लाख से 2 करोड़ के बीच और 49 उम्मीदवारों (8 फीसदी) के पास 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच संपत्ति है। इनमें 40 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
-
UP चुनाव 2017: हर पार्टी के अनुसार बीजेपी के 45 में से 33, बीएसपी के 49 में से 35, एसपी के 40 में से 28, कांग्रेस के 10 में से 6, रालोद के 36 में से 8 और 175 निर्दलीय उम्मीदवारों में 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
-
UP चुनाव 2017: इस चरण के प्रत्याशियों में 23 पर हत्या के प्रयास के मामले, 9 पर हत्या से संबंधित मामले और एक पर अपहरण से संबंधित मामला दर्ज है। वहीं बीएसपी के 49 में से 20, बीजेपी के 45 में से 16, रालोद के 36 में से 5, सपा के 40 में से 12, कांग्रेस के 10 में से 3 और 175 निर्दलीय उम्मीदवारों में 21 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-
UP चुनाव 2017: इस चरण में आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ जिलों की 49 सीटों पर मतदान होना है।