-

इस वक्त यूरोप के साथ ही दुनिया के कई देशों में क्रिसमस की धूम है। 25 दिसंबर के दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार के मौके पर लोग बच्चों और रिश्तेदारों को गिफ्ट भी देते हैं। ऐसे में यहां से यूनिक और ट्रेंडिंग गिफ्ट्स का आइडिया ले सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
लैंप
क्रिसमस के मौके पर बच्चों को ब्लूटूथ लैंप भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन कार्टून कैरेक्टर से लकेर चांद और अलग-अलग ग्रह वाले लैंप आते हैं। (Photo: Pexels) -
वूलन स्कार्फ
क्रिसमस के मौके पर अपनों को वूलन स्कार्फ भी उपहार के रूप में दे सकते हैं। इसके साथ ही चाहें तो कश्मीरी या फिर अन्य शॉल भी तोहरे के रूप में दे सकते हैं। (Photo: Pexels) -
कैंडल्स
क्रिसमस पर सेंटेड कैंडल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये खुशबूदार होते हैं और साथ ही दिखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं। इसमें कॉफी, मोका, वनीला, वुडेन ओरोमा वाले फ्लेवर आते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। (Photo: Pexels) क्रिसमस के दिन सज जाते हैं ये दिल्ली के ये चर्च, खूब रहती है भीड़ -
फैमिली के लिए गिफ्ट
अगर फैमिली के सदस्यों को गिफ्ट करना है तो क्रिसमस के मौके पर पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम, एलबम, होम डेकोर आइटम्स, एयर फ्रायर या स्मार्ट कॉफी मेकर दे सकते हैं। (Photo: Pexels) -
बच्चों के लिए
क्रिसमस के मौके पर बच्चों को रोबोटिक खिलौने, एजुकेशनल गेम्स, किताबें और आर्ट किट्स गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। (Photo: Pexels) -
पार्टनर को दें ये गिफ्ट
क्रिसमस के मौके पर लोग अपने पार्टनर को भी तोहफा देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में इस मौके पर आप अपने पार्टनर को ड्रेस, परफ्यूम, स्ट्रेटनर या हेयर कलर और ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
दोस्तों के लिए
क्रिसमस के मौके पर दोस्तों को स्मार्ट वॉच, जैकेट, स्वेटर, स्कार्फ, ईयरबड्स या फिर पर्सनलाइज्ड मग गिफ्ट कर सकते हैं। (Photo: Pexels) -
ऑफिस के लिए
क्रिसमस के मौके पर कई ऑफिस में भी लोग अपने कलीग्स को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में आप गिफ्ट कार्ड्स, चॉकलेट्स, कुकीज, प्लांट्स और बायोडिग्रेडेबल बैग्स तोहफे के रूप में दे सकते हैं। (Photo: Pexels) पहली बार कब मनाया गया था क्रिसमस डे?