
टीवी सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां जैसी दिखने वाली ब्राजीलियन मॉडल लिजियेन गुटिरेज ने आरोप लगाया है कि सिंगर क्रिस ब्राउन ने उनकी पिटाई की। मॉडल के मुताबिक, जब उसने लॉस वेगस के एक होटल के सुईट में सिंगर की फोटो खींची तो उन्होंने उसे मुक्का मारा। बाद में उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। हालांकि, सिंगर ने उनके इस आरोप को खारिज किया है। कई वेबसाइट्स ने इस मॉडल की सूजी हुई आंख की फोटो पब्लिश की है। वहीं, क्रिस ब्राउन के प्रवक्ता ने आरोपों को झूठ बताया है। उनके मुताबिक, मॉडल प्राइवेट पार्टी में जबरन घुस आई थी। क्रिस ब्राउन पर पहले भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं। वहीं, यह मॉडल भी सुर्खियों में रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर महीने में उनके घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इसके अलावा, रैपर जेसन डेरुलो की पार्टी से भी उनको कथित तौर पर एक बार निकाला जा चुका है। आगे की स्लाइ्स में देखें मॉडल लिजियेन गुटिरेज की फोटोज (source: Instagram) -
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज
-
लिजियेन गुटिरेज