-
चीन की एविएशन इंडस्ट्री में महिलाओं से भेदभाव बरते जाने और उनके शोषण की खबरें आती रही हैं। इस बीच, यहां पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक ही कॉम्पीटिशन से फ्लाइट अटेंडेंट और मॉडल्स, दोनों हायर किए गए। उत्तर पूर्वी चीन के क्विनडाओ में मॉडलिंग एजेंसी ओरिएंटल ब्यूटी ने हाल ही में एक कॉम्पिटिशन कराया। यहां फैशन और एविएशन इंडस्ट्री के लोग मौजूद थे, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र के लिए कर्मचारी हायर किए। इस कार्यक्रम में यहां 1000 से ज्यादा हाईस्कूल पास लड़कियां बिकनी और यूनिफॉर्म में रैंप पर वॉक करते दिखीं। आगे की स्लाइड्स में देखें, प्रतियोगिता की कुछ चुनिंदा फोटोज (Source: Xinhua Facebook account)
ओरिएंटल ब्यूटी की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स की हाइट कम से कम पांच फिट छह इंच होनी चाहिए थी, लेकिन बेहद खूबसूरत महिलाओं के लिए यह मानक घटाकर पांच फिट पांच इंच किया जा सकता था। -
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सुंदरियों के लिए जरूरी था कि उनकी आवाज में मिठास हो और उनकी त्वचा पर किसी तरह के निशान न हों।
-
प्रतियोगिता के दौरान यूनिफॉर्म में लड़कियां
-
प्रतियोगिता के दौरान स्टेज पर लड़कियां
-
प्रतियोगिता के दौरान स्टेज पर वॉक करती लड़कियां
-
फॉर्च्युन वेबसाइट के मुताबिक, विदेशी एयरलाइंस से कड़े मुकाबले के बीच चीनी एयरलाइंस अपनी सर्विसेज के लिए बहुत हद तक युवा और खूबसूरत महिला केबिन स्टाफ पर निर्भर रहे हैं।
-
फॉर्च्युन वेबसाइट के मुताबिक, 2008 की आर्थिक मंदी के बाद चीन की एविएशन इंडस्ट्री में काफी तरक्की हुई है। महिलाओं की इसमें अहम भूमिका रही है।