
एक चीनी कंपनी ये दावा कर रही है कि वो जल्द ही फ्लाइंग कार बाजार में लाने जा रही है। इस फ्लाइंग कार का बकायदा 3D प्रिंटेड पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया हैं। कार निर्माताओं की माने ते फार्मूला नाम की ये फ्लाइंग कार 2018 तक आसामान में उड़ती नज़र आ सकती है। (picture source- China Daily Facebook page) कंपनी का दावा है कि ये फ्लाइंग कार चौपर और एयरप्लेन दोनों ही तरह से संचालित किया जा सकेगा। वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फ्लाइंग कार के पंख फोर्डेबल होंगे। जिस कारण ये किसी भी सामान्य कार जितना स्पेस ही घेरेगी। कंपनी का दावा है कि कार का मालिक इस कार को आसानी ने सड़क और दूसरे पार्किग जगाहों पर पार्क कर सकेगा। (picture source- China Daily Facebook page) -
कंपनी का कहना है कि इस कार के संदर्भ में सभी प्रकार की रिसर्च कर ली गई है। अब कंपनी इस कार का प्रोटोटाइप का निर्माण करने के लिए तैयार है। हालांकि एक रशियन कंपनी पहले ही स्कॉर्पियन 3 नाम का हवा में उड़ने वाला ड्रोन स्कूटर बनाया है जिसका इस्तेमाल दुबई पुलिस अपराधियों को पकड़ने में करेगी। (picture source- China Daily Facebook page)
-
कंपनी के अनुसार इस कार की कीमत $97,000 रहेगी। (picture source- China Daily Facebook page)