-
चीन की कंपनी टीयन्स ग्रुप अपनी 21वीं वर्षगांठ मना रही है। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी अपने 2,500 कर्मचारियों को स्पेन घुमाने ले गई है। (Photo Source: AP)
-
कंपनी के अरबपति मालिक ली जिनयुआन पिछले साल भी अपने 6,400 कर्मचारियों को फ्रांस और मोनेको घुमाने ले गए थे। (Photo Source: AP)
-
पांच मई को स्पेन पहुंचे कंपनी के कर्मचारी यहां 10 मई तक रहेंगे। (Photo Source: AP)
-
कंपनी के कर्मचारी 20 अलग-अलग चार्टड फ्लाइट में पहुंचे हैं। इस ट्रिप पर करीब 7 मिलियन यूरो खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। (Photo Source: AP)
-
कर्मचारियों का यह ग्रुप मैड्रिड घूमने के बाद टोलेडो भी जाएगा। इसके बाद इनकी योजना चार हाई-स्पीड ट्रेन में सवार होकर बार्सेलोना जाने की भी है। (Photo Source: AP)
-
2,500 कर्मचारियों के लिए होटल के 1650 कमरे बुक कराए गए हैं और 70 टूर बसें किराए पर ली गई हैं। पिछले साल पेरिस में 140 और कैन्नस और मोनाको में 79 होटल बुक किए गए थे। (Photo Source: AP)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में चीन की एक अन्य कंपनी जोंगमाई अपने आठ हजार कर्मचारियों को चिकन शूप पार्टी के लिए साउथ कोरिया लेकर गई थी। (Photo Source: AP)
-
मार्च महीने में भी ऐसी ही रिपोर्ट आई थीं कि एक ब्यूटी कंपनी ओरांस अपने 6000 कर्मचारियों को साउथ कोरिया बीयर और फ्राइड चिकन पार्टी के लिए लेकर गई है। (Photo Source: AP)