-

चीन की रहने वाली एक 50 साल की महिला के चेहरे पर एक झुर्री तक नहीं है। चेहरे से देखने पर वे 50 साल की नहीं बल्कि केवल 20 साल की दिखाई देती हैं। उनके चेहरे को देखकर हर कोई धोखा खा सकता है। इस महिला का नाम है ये वेन। वेन चीन के हेनन प्रांत में रहती हैं और एक बच्चे की मां भी हैं। उनकी फिटनेस की तस्वीरें कुछ दिन पहले इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। उनकी तस्वीरें देखकर हर एक यूजर हैरान हो गया था। उन्होंने अपना यह फिट शरीर कड़ी मेहनत से पाया है। अगली स्लाइड में जानिए, 50 साल की उम्र में इतना फिट कैसे हैं वेन…(Photo Source: sina.com.cn)
-
ये वेन की एक और सेल्फी।(Photo Source: sina.com.cn)
-
वेन हर रोज स्विमिंग करती हैं और सप्ताह में तीन या चार बार जिम जाती हैं। इसके अलावा रोजाना कसरत करती हैं। वेन का कहना है कि जब उनकी उम्र 30 साल थी, तब से उन्होंने स्विमिंग करना शुरू किया था। उसके बाद यह उनकी आदत बन गई। वेन को उम्मीद है कि वे 80 साल की उम्र में भी बिकिनी पहन पाएंगी। अगली स्लाइड्स में देखिए, वेन की फिटनेस की तस्वीरें…(Photo Source: sina.com.cn)
-
समुद्र किनारे सेल्फी क्लिक करतीं ये वेन।(Photo Source: sina.com.cn)
-
जिम में वर्कआउट करती ये वेन।(Photo Source: sina.com.cn)
समुद्र किनारे पोज देतीं वेन। (Photo Source: sina.com.cn) -
अपने शरीर को फिट रखने के लिए वेन दौड़ भी लगाती हैं। (Photo Source: sina.com.cn)
बीच पर ये वेन की एक और तस्वीर।(Photo Source: sina.com.cn) -
कसरत करतीं ये वेन।(Photo Source: sina.com.cn)
-
50 साल में भी कुछ ऐसी दिखती हैं वेन।(Photo Source: sina.com.cn)