-

चीन में सितंबर महीने में होने वाली जी-20 सम्मिट के लिए फीमेल अर्बन एडमिनिस्ट्रेटिव पेट्रोल स्क्वॉड बनाया गया है। इसमें 21 युवा महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये अधिकारी ब्लैक ड्रेस के साथ टोपियां और एविएटर लगाए हुए नजर आएंगी। अगली स्लाइड्स में जानिए, इन अधिकारियों को कौनसी जिम्मेदारी दी गई है। (Photo Source: People's Daily, China)
-
स्क्वॉड में शामिल अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगी। बिगड़ैल पर्यटकों से निपटने महिला अफसरों का गश्ती दस्ता बनाया गया है।(Photo Source: People's Daily, China)
-
स्कॉवड में शामिल अधिकारियों को विजिटर्स का स्वागत करने के अलावा पर्यटकों को स्मॉकिंग, थूकने, खतरे वाली जगहों पर खड़े होने, तेज गति से साइकिल चलाने और लोगों को घास से कुचलने से रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। (Photo Source: People's Daily, China)
-
चाइना न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक नई ट्रेंड की गईं अधिकारी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास हैं। इनकी औसत उम्र 24 साल है। (Photo Source: People's Daily, China)
-
स्कॉवड में शामिल अधिकारी आपस में बातचीत करते हुए। (Photo Source: People's Daily, China)
-
फीमेल अर्बन एडमिनिस्ट्रेटिव पेट्रोल स्क्वॉड में शामिल अधिकारियों की एक तस्वीर। (Photo Source: http://www.News.cn)