-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर हर साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर उसके नतीजे घोषित करता है। इसी क्रम में मंडल ने इस साल भी बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था और अब परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी भी कर ली है। बताया जा रहा है कि मंडल जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है।
-
पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि परीक्षा के नतीजे 30 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। हालांकि मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया कि यह खबरें गलत हैं।
-
अभी परीक्षा के नतीजे नहीं किए जाएंगे, नतीजे जारी होने में अभी वक्त लगेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अप्रैल अंत तक इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा के नतीजे घोषित होने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
-
बताया जा रहा है कि प्रदेश के 29 सेंटर पर कॉपी चैक करने का काम जारी है। इस परीक्षा में 442060 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिन्हें अब परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। पिछले साल के मुताबिक 16578 अधिक विद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा में हिस्सा लिया।
-
प्रदेश के 2085 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा करवाई गई थी और इसमें 10 हजार 326 निजी विद्यार्थी शामिल है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने की कोशिश की जा रही है।
-
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़ी मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।