जनरल मोटर्स इंडिया ने काफी समय से भारतीय बाजार में कोई नइ र्कार नहीं उतारी है। लेकिन, कंपनी 21 अक्टूबर को एसयूवी शेवरले ट्रेलब्लेजर लॉन्च की है। हालांकि, कंपनी कैप्टिवा नाम से एक एसयूवी पहले से बेच रही है। लेकिन नई कार टोयोटा फॉरचूनर, ह्युडइ सैंटा एफई और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देने के मकसद से नई एसयूवी लॉन्च कर रही है। इस नई कार के बारे में पांच बातें जानिए: (फोटो श्रोत- कार देखो) 1. ट्रेलब्लेजर को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। इससे कंपनी को इस गाड़ी की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, अभी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, 'कार देखो' का अनुमान है कि यह गाड़ी 26.4 लाख रूपए में (एक्स शोरूम) में बिकेगी। (फोटो श्रोत- कार देखो) 2. शेवरले ट्रेलब्लेजर में 2.8 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन होगा, जो 200 बीएचपी और 500 एनएम टॉर्क प्रौड्यूस करेगा। इस तरह यह अपने कॉम्पिटिटर टोयोटा फॉरचुनर से ज्यादा पावरफल गाड़ी होगी। फॉरचुनर में 3 लीटर डीजल इंजन है, जो 170 बीएचपी और 343 एनएम टॉर्क देती है। (फोटो श्रोत- कार देखो) -
3. नई गाड़ी में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा। यह अकेली गाड़ी होगी जिसमें रीयर व्हील ड्राइव सिस्टम होगा। (फोटो श्रोत- कार देखो)
-
4. गाड़ी की लंबाई 4866 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1834 एमएम होगी। इस तरह यह गाड़ी अपनी कैटेगरी की गाड़ियों में अच्छा स्पेसियस होगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 215 एमएम होगा, जो टोयोटा फॉरचुनर की तुलना में 5 एमएम कम है। (फोटो श्रोत- कार देखो)
5. इसके कुछ अहम फीचर्स में शेवरले माईलिंक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड व आईओएस सपोर्ट के साथ), 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, रिवर्स पार्किंग कैमरा (क्रोमैटिक एलसीडी मॉनीटर के साथ), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स सिस्टम आदि शामिल हैं। (फोटो श्रोत- कार देखो) और ऐसी गैलरी देखने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें
