-
Rajasthan Patwari Admit Card 2016: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) पटवारी पद के लिए मैन्स एग्जाम 10 जुलाई 2016 को कराने जा रहा है। बोर्ड ने मैन एग्जाम के लिए शुक्रवार (1जुलाई) को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssbold.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं।
-
Rajasthan Patwari Admit Card 2016: प्री-एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार मैन्स एग्जाम में शामिल होंगे। मैन्स एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में लेना जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। बोर्ड ने पहले मैन्स एग्जाम मई महीने में करवाने का फैसला किया था। लेकिन बाद में बोर्ड ने अपना फैसला बदलते हुए जुलाई महीने में एग्जाम कराने की घोषणा की।
-
Rajasthan Patwari Admit Card 2016: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर राज्य सरकार के कई विभागों में कई पदों के लिए भर्ती निकालता है। बोर्ड साल में कई पदों के लिए वैकेंसी निकालता है। बोर्ड ने साल 2015 में पटवारी के 4400 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इस एग्जाम में हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
-
Rajasthan Patwari Admit Card 2016: बोर्ड ने पटवारी पद के लिए 13 फरवरी को प्री एग्जाम करवाए थे। प्री एग्जाम के नतीजे 17 मार्च को जारी किए गए थे। करीब 66 हजार उम्मीदवारों ने प्री एग्जाम पास किया है। हजारों की संख्या में ये उम्मीदवार मैन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब इनका इंतजार खत्म हो गया है। मैन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आना होगा। इंटरव्यू के बारे में अलग से सूचना जारी की जाएगी।
-
Rajasthan Patwari Admit Card 2016: ऐसे डाउनलोड करें Rajasthan Patwari Mains Admit Card 2016- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssbold.rajasthan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर नीचे दिए गए लिंक ‘Download Admit Card of Patwari’ लिंक पर क्लिक करें। वहां अपने एप्लिकेशन नंबर, कोड नंबर डालना होगा। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने होगा। सब्मिट पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें।