-

एंड टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं के कलाकारों की एक्टिंग के तो बड़े से लेकर बच्चे भी दीवाने हैं। लिहाजा इस शो के हर कलाकार की भूमिका मानो हमारे वातावरण से मिलती जुलती है। आज हम आपको इन कलाकारों की सैलरी के बारे में बता रहे हैं।
भाभी जी घर पर हैं में अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभा रहे टीवी अभिनेता सानंद वर्मा पर डे के 3000 रुपए लेते हैं। ये शो में अक्सर I Like It बोलते नजर आते हैं। -
शो में पुलिस इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता योगेश त्रिपाठी पर डे के 35 हजार रुपए कमाते हैं। कॉमेडी में हप्पू सिंह अपनी बुंदेली भाषा से सबका मन मोहते हैं और मनोरंजन कराते हैं।
शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका में नजर आने वाले रोहिताश गौड़ पर डे के एपीसोड के हिसाब से 65 हजार रुपए कमाते हैं। विभूति नारायण मिश्रा के रूप में नजर आने वाले अभिनेता आसिफ शेख पर डे वाले एपीसोड के 7000 रुपए लेते हैं। जो सौम्या टंडन के पति बने हैं। -
लीड भूमिका निभाने वाली शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाले शुभांगी अत्रे को पर डे आने वाले एपीसोड के 45000 रुपए मिलते हैं।
-
जबकि गोरी मेम का किरदार निभा रहीं अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन को 60000 रुपए पर डे के मिलते हैं।