-

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर इस बार जल्दी परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है और मंडल ने इसके लिए लगभग तैयारियां भी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस बार हर साल के मुकाबले जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस हफ्ते में परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। हालांकि जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नतीजे जारी करने की तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द से जल्द इसके नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
-
हालांकि उन्होंने नतीजे घोषित होने की तारीख नहीं बताई और उनके अनुसार अप्रैल महीने में ही परिणाम जारी करने की कोशिश की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अप्रैल अंत तक इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा के नतीजे घोषित होने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
-
10वीं बोर्ड के परिणाम को घोषित करने के लिए मंडल ने उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के साथ ही रिजल्ट बनाए जाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। प्रदेश में 29 केंद्रों पर परीक्षा की कॉपियां जांची जा रही हैं। परीक्षा में 4,42,060 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
-
प्रदेश के 2085 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा करवाई गई थी और इसमें 10 हजार 326 निजी विद्यार्थी शामिल है।
-
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़ी मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।