-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके नतीजों का लाखों परीक्षार्थियों को इंतजार था। मंडल इस बार परीक्षा के नतीजे काफी जल्दी रिलीज करने की तैयारी में था, ताकि उम्मीदवारों को आगे की पढ़ाई के लिए कोई मुश्किल का सामना ना करना पड़े।
-
इस बार प्रदेश मंडल ने अप्रैल के महीने में ही पूरी प्रक्रिया खत्म करने की कोशिश की है।
-
इससे पहले परीक्षा के नतीजों को लेकर आधिकारियों का कहना था कि परीक्षा के नतीजों की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने कहा था कि इसी महीने में नतीजे जारी हो सकते हैं।
-
पिछले साल परीक्षा में 2 लाख छात्र एग्जाम में बैठे थे जो 24 फरवरी से 4 मार्च 2016 तक चले थे। कुल 55.32 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में पास हुए थे। पिछले साल आकृति राठौर और सुरुचि साहू सीजीबीएसई के टॉपर थे
-
इस परीक्षा में 442060 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिन्हें अब परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। पिछले साल के मुताबिक इस बार 16578 अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे।
-
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़ी मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।