-
BIEAP AP Intermediate Results: बोर्ड ऑफ इंटरमीडियट एजुकेशन आंध्र प्रदेश की ओर से आयोजित की गई एपी इंटरमीडियट परीक्षा 2017 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे और यह इंतजार आज खत्म हो गया है। परीक्षा के पहले और दूसरे सत्र के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
-
BIEAP AP Intermediate Results: बता दें कि इंटरमीडियट बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च में करवाया गया था और इंटरमीडियट के प्रथम साल के दूसरी भाषा के पेपर के साथ इस परीक्षा की शुरुआत की थी। परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडियट एजुकेशन वेबसाइट bieap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
BIEAP AP Intermediate Results: अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार एक साथ जनरल और वॉकेशनल कोर्स के नतीजे किए गए हैं।
-
BIEAP AP Intermediate Results: वहीं उम्मीदवार मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए IPEG2 <space> <hall ticket number> 5676750 के जरिए रिजल्ट चैक कर लें। बता दें कि इसके अलावा आप examresults.ap.nic.in; results.cgg.gov.in; goresults.net; manabadi.com; manabadi.co.in; exametc.com; educationandhra.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
-
BIEAP AP Intermediate Results: बता दें कि पहले साल की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 17 मार्च के बीच कई परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था, जबकि दूसरे साल की इंटर परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 18 मार्च के बीच करवाया गया था। इन दोनो वर्षों के परिणाम आज 12 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले ही बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस रिजल्ट की जानकारी दे दी थी।
-
BIEAP AP Intermediate Results: अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद AP Intermediate First Year Result 2017’ पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरते हुए अपना रिजल्ट चैक कर लें। आंध्र प्रदेश इंटर मीडियट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे।