
JEE Main Rank List 2016: JEE Advanced 2016 के नतीजे हो गए हैं। 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रैंक लिस्ट का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली के दिपांशु जिंदल ने टॉप किया है। रैंक लिस्ट http://www.josaa.nic.in और जेजेई मैन 2016 की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jeemain.nic.in पर जारी कर दी गई है। (Photo Source: Indian Express) JEE Main Rank List 2016: रैंक लिस्ट के जरिए उम्मीदवारों को देश भर के इंस्टीट्यूट में बीटेक और बीई कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इन इंस्टीट्यूट में एनआईटी, आईआईटी और सरकारी कॉलेज भी शामिल हैं। (Photo Source: PTI) JEE Main Rank List 2016: 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट जेईई मैन एग्जाम में शामिल हुए थे। 3 मई को ऑफलाइन और 9-10 मई को ऑनलाइन एग्जाम देश के 124 शहरों में करवाया गया था। (Photo Source: PTI) -  
JEE Main Rank List 2016: रैंक लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट http://www.josaa.nic.in या http://www.jeemain.nic.in पर जाना होगा। वहां दिए गए JEE Main All India Rank 2016 लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद वहां मांगी गई जानकारी डालनी होगी। जानकारी डालने के बाद आपकी रैंक आपके सामने स्क्रीन पर होगी। अपनी रैंक को डाउनलोड करके प्रिंट जरूर निकल लें।(Photo Source: PTI)
 -  
JEE Main Rank List 2016: रैंक लिस्ट जेईई मैन में हासिल किए गए अंकों के 60 फीसदी और 12 क्लास में हासिल किए गए अंकों के 40 फीसदी को मिलाकर तैयार की जाती है। जेईई मैन 2016 का रिजल्ट मई महीने में जारी किया गया था। (Photo Source: PTI)
 -  
JEE Main Rank List 2016: जेईई मैन रैंक लिस्ट के जारी हो चुकी है, अब काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग 34,781 सीटों के लिए होनी है। 24 जून से शुरू होने वाली इस काउंसलिंग के जरिए 629 कोर्स में दाखिला मिलेगा। 11 लाख उम्मीदवार इस काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। (Photo Source: PTI)